NPS Investment के हैं कई फायदे, अगर चाहिए Tax में तगड़ा फायदा तो ये ऑप्शन है बेहतर

National Pension System रिटायरमेंट को लेकर शानदार स्कीम मानी जाती है. इस स्कीम में 18 से 70 साल की उम्र तक कंट्रीब्यूट किया जाता है. इस कंट्रीब्यूशन पर कई तरह के टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं. साथ में आपका भविष्य भी सुरक्षित होता है. NPS रिटायरमेंट के लिए निवेश करने का सिस्टमैटिक प्लान है. रिटायरमेंट के बाद आपके आने वाले कल के लिए एक मोटा फंड तैयार होता है. PFRDA यानी पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से NPS को मैनेज किया जाता है. आपको NPS में निवेश क्यों करना चाहिए, आइए 5 प्वाइंट्स में इसे समझते हैं.
Updated on: December 20, 2023, 10.36 PM IST,