Money Guru: कैसे बनाएं Equity Debt में संतुलन? Experts से जानिए निवेश का 'BALANCED' Formula

बैलेंस्ड फंड को हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) भी कहा जाता है. इक्विटी ओरिएंटेड और डेट ओरिएंटेड फंड शामिल है. बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ओपन एंडेड फंड होते हैं. बैलेंस्ड एडवांटेज फंड बाजार की गिरावट को मैनेज करता है. इक्विटी-डेट में एलोकेशन घटा-बढ़ा सकते हैं. फंड (Mutual Funds) वैल्युएशन बेस्ड, ट्रेंड बेस्ड मॉडल पर काम करता है. इक्विटी-डेट के बदले गोल्ड में एक्सपोजर चाहते हैं तो मल्टी एसेट एलोकेशन फंड बेहतर है: मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग और म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट विश्वजीत पराशर.

Updated on: October 06, 2022, 08.35 PM IST,