Money Guru: रिटायरमेंट के बाद खर्चों को कैसे मैनेज करें? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

रिटायरमेंट पर ₹50 हजार आय आज के हिसाब से सही है. 70 साल की उम्र तक ₹1 लाख/महीना आय की जरूरत होगी. 7% महंगाई दर से 65 साल तक ₹70 हजार आय की जरूरत होगी. डेट में निवेश सुरक्षित, महंगाई को मात देनेवाला नहीं. रिटायरमेंट के बाद 20 साल तक के लिए इक्विटी निवेश सही है. रिटायरमेंट पर जमा राशि को डेट के साथ इक्विटी में डालें: वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के CEO हेमंत रुस्तगी और बजाज कैपिटल के फाइनेंशियल वेलबीइंग, ग्रुप डायरेक्टर अनिल चोपड़ा.

Updated on: November 09, 2022, 08.12 PM IST,