Money Guru: हर साल महंगी हो रही है पढ़ाई-लिखाई, ऐसे में कहां करें निवेश? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

बेहताशा बढ़ रहा है पढ़ाई का खर्च.2012-2020 के बीच 10-12% महंगी हुई पढ़ाई. रुपए में लगातार कमजोरी से विदेश में पढ़ाई हुई महंगी. ऐसे में मौजूदा निवेश की समीक्षा करें. लक्ष्य के करीब पहुंचने पर डेट में निवेश बढ़ाएं: अमित कुकरेजा, फाउंडर, Amitkukreja.com और नीलाभ सान्याल, COO, Kuvera.in.

Updated on: September 01, 2022, 09.06 PM IST,