Accident Policy में जरूर शामिल करवा लें ये चीजें, जरूरत पड़ने नहीं होगी पैसे की दिक्कत

अगर आपके जीवन में कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो बहुत सारे मामले में टेंपरेरी डिसेबिलिटी (Disability) देखने को मिलती है. ऐसे में आप अपने रोजमर्रा के काम कम से कम कुछ वक्त के लिए तो ठीक से नहीं कर पाएंगे. वहीं कुछ ऐसे भी मामले होते हैं जिसमें परमानेंट डिसेबिलिटी झेलनी पड़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सिडेंट पॉलिसी (Accidental Policy) भी लें. इसके लिए आप चाहे तो लाइफ इंश्योरेंस (Insurance) या हेल्थ इंश्योरेंस, किसी पर भी राइडर ले सकते हैं. आइए जानते हैं आपको किन 6 चीजों को पॉलिसी में शामिल कराना चाहिए.
Updated on: December 01, 2023, 05.12 PM IST,