शराब को लेकर होली से पहले बड़ा एलान- बढ़ेंगे दाम, यूपी में 12% महंगी हो जाएगी लिकर

शराब को लेकर होली से पहले एक बड़ी खबर आई है. बढ़ती महंगाई के चलते लिकर कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. यूनाइटेड ब्रुवरीज (United Breweries), यूनाइटेड स्प्रिट्स (United Spirits), रेडिको खेतान (Radico Khaitan) और पर्नाड रिकार्ड (Pernod Ricard) समेत कई कंपनियों के प्रोडक्‍ट्स के दाम बढ़ेंगे. कंपनियों का कहना है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते कंपनियों ने राज्य सरकारों को कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए कहा है. यूपी में 12% महंगी हो जाएगी लिकर. जानिए पूरी डिटेल्स नूपुर से.

Updated on: February 22, 2023, 03.50 AM IST,