RBI MPC Meeting 2023: FY24 के लिए महंगाई दर 5.2% संभव, गवर्नर बोले- कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर कहा कि, ''कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बरकरार है और FY24 में इसमें कमी आने का अनुमान है. वित्त वर्ष 24 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 5.3 फीसदी से घटकर 5.2 फीसदी हो सकती है.''

Updated on: April 06, 2023, 08.22 PM IST,