India360: अगस्त सूखा, जानिए सितंबर में कैसी रहेगी मॉनसून की चाल?

Monsoon: पूरा भारत बारिश को तरस रहा है. जुलाई में उत्तर भारत ही सिर्फ झमाझम बारिश की बूंदों से भिगा लेकिन बाकी हिस्से में सामान्य से कम ही बारिश हुई. वहीं, अगस्त में उत्तर भारत भी बारिश के लिए तरसा है. अगस्त में बारिश के अनुमान के मुताबिक, 8 साल में सबसे कम बारिश होने की संभावना है, अब सितंबर के हालात भी ऐसे ही नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सितंबर के लिए भी आसार अच्छे नहीं हैं.
Updated on: August 29, 2023, 10.30 PM IST,