India 360: Data Protection Bill के मसौदे में बच्चों को लेकर कड़े प्रावधान; कंपनियों ने जताई चिंता

डाटा प्रोटेक्शन बिल के मसौदे में बच्चों को लेकर कड़े प्रावधान किए गए हैं. मसौदे पर मेटा, गूगल, स्नैप ने अपनी चिंताएं जाहिर कीं. कंपनियों ने वैश्विक मानकों का हवाला देते हुए कहां कि बच्चों की आयु सीमा 18 से कम की जाए. कंपनियों का दावा है कि नए नियम बच्चों के हित में नहीं. डाटा प्रोटेक्शन बिल के ड्राफ्ट में क्या है? सोशल मीडिया पर कितना हो उम्र का बंधन? ऐज-गेटिंग कितनी कारगर? क्या आयु सीमा घटाने से सुरक्षित होगी बच्चों की प्राइवेसी? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: December 09, 2022, 10.26 PM IST,