India 360: देश में पहली बार मिला Lithium का भंडार, क्या ये भंडार देश में एक नई क्रांति लाएगा?

देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार पाया गया है. लिथियम के साथ सोने के 5 ब्लॉक भी मिले हैं. भविष्य में लिथियम की मांग तेजी से बढ़ने वाली है क्योंकि यह EV बैटरियों के बनाने में उपयोग होता है. लिथियम का इस्तेमाल कार, फोन और दूसरे रिचार्जेबल बैटरी में होता है. सवाल ये है कि क्या लिथियम का ये भंडार देश में एक नई क्रांति लाएगा? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: February 11, 2023, 11.53 AM IST,