India 360: भारत 'World Tourism Hub' कब बनेगा? विदेशी पर्यटक कब बढ़ेंगे भारत की तरफ?

आज World Tourism Day है. भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री में ग्रोथ हो रही है लेकिन धीमी है. भारत को टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ाने की जरूरत है. वर्ल्ड टूरिज्म अराइवल्स में भारत की हिस्सेदारी 1.5% है. भारत में इंटरनेशनल टूरिस्ट अराइवल्स सिर्फ 1.3% है. भारत 'World Tourism Hub' कब बनेगा? विदेशी पर्यटक कब बढ़ेंगे भारत की तरफ? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: September 27, 2022, 10.58 PM IST,