India 360: RBI ने लॉन्च किया 'e-Rupee' का पायलट प्रोजेक्ट; ये वर्चुअल करेंसी है क्या? अनिल सिंघवी से जानिए पूरा विश्लेषण

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज से e-Rupee होलसेल (CBDC-W) का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया. e-Rupee सरकारी बॉन्ड के सेकंडरी मार्केट ट्रांजैक्शन सेटलमेंट में इस्तेमाल होगा. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के 9 बैंकों को इससे जोड़ा गया है. हालांकि, इस पायलट लॉन्च के तहत कुछ चुनिंदा लोगों को ही लेनदेन की अनुमति होगी. India 360 पर अनिल सिंघवी से जानिए वर्चुअल करेंसी का पूरा विश्लेषण. देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: November 01, 2022, 09.49 PM IST,