India 360: RBI ने लॉन्च किया UPI Lite, UPI में RuPay Credit Card, Bharat BillPay Cross-Border Bill

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई लाइट (UPI Lite), UPI में रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card)और भारत बिलपे क्रॉस-बॉर्डर बिल (Bharat BillPay Cross-Border Bill) पेमेंट्स को लॉन्च किया. UPI Lite की मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. इसकी मदद से 200 रुपए तक की राशि ट्रांसफर की जा सकती है जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: September 21, 2022, 10.26 PM IST,