India 360: 2022 में घरों की बिक्री में आई जबरदस्त तेजी, 9 साल में 36% तक बढ़ी डिमांड | Residential Sales

रियल एस्टेट में मांग जो महामारी के बाद दब गई थी, अब उभर रही है. प्रॉपर्टी एडवाइजर फर्म नाइट फ्रैंक ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया है कि देश के प्रमुख 8 शहरों में घरों की बिक्री 34% बढ़कर 9 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक देश के टॉप 8 शेहरों 2022 में 3.12 लाख घर बिके. NCR में 58,460 घरों की बिक्री हुई. मुंबई में बीते साल 85,169 घर बिके. देशभर में घरों के भाव 4-7% तक बढ़े. NCR में 89 लाख वर्कफीट के टांजैक्शन दर्ज किए गए. 2023 में घरों की बिक्री में 10-15% बढ़ने की उम्मीद है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: January 10, 2023, 09.50 PM IST,