India 360: Court के फैसलों में AI कर रहा मदद! क्या ये भारत की न्यायिक तंत्र में क्रांति ला सकता है?

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी अदालत ने ChatGPT की मदद से कोई फैसला सुनाया हो. दरअसल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक हत्या के मामले में जमानत याचिका पर फैसला सुनाने के लिए AI चैटबॉट ChatGPT से कानूनी सलाह ली है. क्या AI के इस्तेमाल में अदालतों में लंबित पड़े मामलों की सुनवाई में आएगी तेजी? देखिए India 360 में दीपक डोभाल के साथ ये खास चर्चा.

Updated on: March 29, 2023, 12.22 AM IST,