India 360: Loan Apps पर सख्त हुआ Google! Apps की Access हुई सीमित; यहां समझिए वसूली का पूरा गेम

Zee Business के स्टिंग ऑपरेशन 'Operation Hafta Vasooli' में इस मुद्दे को उठाया गया था, जिसका असर होता दिखा है. अब Loan Apps आपकी निजी जानकारी नहीं देख पाएंगे. नई गाइडलाइंस के तहत गूगल ने पर्सनल लोन ऐप्स का फोन एक्सेस लिमिटेड कर दिया गया है. ऐसे में लेंडिंग ऐप्स यूजर्स के एक्सटर्नल स्टोरेज से फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और कॉल लॉग का एक्सेस नहीं कर पाएंगे. लेंडिंग Apps यूजर्स से परमिशन क्यों मांगते है? समझिए वसूली का पूरा गेम India 360 में Deepak Dobhal से.

Updated on: April 10, 2023, 08.39 AM IST,