India 360: FIFA ने AIFF पर बैन लगाया; क्यों आई बैन की नौबत? देखिए ये रिपोर्ट

AIFF को सस्पेंड करने का मतलब है कि अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट, जो कि देश में 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच में आयोजित होने वाला था, अब तय समय पर नहीं होगा. जब तक यह बैन जारी रहेगा तब तक भारत की महिला और पुरुष फुटबॉल टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकेगी. साथ ही किसी दूसरे देश की लीग में भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. भारतीय फुटबॉल संघ पर बैन मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्र सरकार निलंबर रद्द कराने के लिए सक्रिय कदम उठाए. क्यों आई बैन की नौबत? India 360 पर देखिए ये रिपोर्ट.

Updated on: August 17, 2022, 11.10 PM IST,