Shopping करते हैं लेकिन Package Track करना है मुश्किल तो Gmail का ये फीचर है काम का- जानें कैसे करेगा काम

देश-दुनिया में Gmail का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. पर्सनल हो या फिर ऑफिशियल इसका यूज कहीं न कहीं पड़ता ही है. हाल ही में गूगल ने Gmail में बड़े ही काम का फीचर ऐड किया है. इसका नाम Package Tracking है. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये शॉपिंग के लिए बड़ा ही फायदेमंद हो सकता है. इसकी एक वजह ये है कि ई-कॉमर्स कंपनियां अब गांवों में भी डिलीवरी देने लगी हैं. ऐसे में यूजर्स इसे आसानी से ट्रेक कर पाएं. इसके लिए कंपनी नया फीचर लेकर आई है. इस वीडियो में जान लीजिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
Updated on: December 19, 2023, 08.00 PM IST,