Mutual Funds में निवेश की अगर कर रहें हैं प्लानिंग, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें- आसानी से बनेगा पैसा

म्‍यूचुअल फंड में निवेश का प्‍लान बना रहे हैं, तो उससे पहले कुछ बेसिक बातों की समझ कर लेनी चाहिए. इससे आपको अपनी जरूरत, जोखिम और लक्ष्‍य के मुताबिक निवेश का फैसला करने में मदद मिलेगी. म्‍यूचुअल फंड में निवेश पर भी बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है. इसलिए, अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को देखते हुए निवेश का फैसला करना चाहिए. लॉन्‍ग टर्म में म्‍यूचुअल फंड में निवेश बनाए रखने पर कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है. जानते हैं म्‍यूचुअल फंड्स के कुछ बुनियादी टर्म्‍स के बारे में…
Updated on: November 23, 2023, 04.36 PM IST,