Brokerage Report: उतार-चढ़ाव में भी खरीदारी का मौका, ये 5 शेयर दिलाएंगे मुनाफा!

बीता हफ्ता मंथली एक्सपायरी वाला हफ्ता रहा. बीते हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिला और इसके पीछे विदेशी बाजार, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और क्रूड में उबाल जैसे कई फैक्टर्स रहे. लेकिन इस सबके बीच भी तैयार है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट. आने वाले में समय में मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज कंपनियों ने इन 5 शेयरों को चुना है और वहां दांव लगाने की राय दी है.

Updated on: October 01, 2023, 08.59 AM IST,