ELSS Vs Gold Mutual Fund: निवेश के लिए कौन-सी स्कीम है फायदेमंद, जानिए टैक्स छूट समेत ये बेनिफिट्स

ELSS Vs Gold Mutual Fund: ELSS में सिस्‍टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए सिर्फ 500 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. हालांकि इसमें आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. निवेश करने वालों को इसमें दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं. इनमें पहला है ग्रोथ और दूसरा है डिविडेंड पे आउट. ग्रोथ ऑप्शन में पैसा लगातार स्कीम में रहता है. साथ ही इसमें फायदा भी बहुत है. वहीं गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड निवेश प्रोडक्ट है, जो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में निवेश करते हैं और उनका नेट एसेट वैल्यू (NAV) ETFs के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ होता है. इसमें आप 500 रुपये के निवेश से भी शुरू कर सकते हैं.

Updated on: June 22, 2022, 01.57 PM IST,