खाने का तेल हो गया सस्ता, कंपनियों ने ₹15-22 घटाए दाम, देखिए ये खास रिपोर्ट

आम आदमी को बढ़ती महंगाई के मोर्चे पर एक राहत की खबर मिल रही है. अंतर्राष्ट्रीय दरों में कमी और सरकार के हस्तक्षेप के चलते रिटेल मार्केट में एडिबल ऑयल की कीमतें कम होने लगी हैं. कई ब्रांड्स ने घटाए दाम. ₹15 से ₹22 तक सस्ता हुआ खाने का तेल. देखिए सौरभ पांडे की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: June 23, 2022, 09.27 AM IST,