Digi Yatra App: अब आपका चेहरा ही होगा आपका Boarding Pass

Digi Yatra App: हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से Digi Yatra ऐप की ऑफिशियली शुरुआत कर दी है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को इस ऐप को लॉन्च किया. सबसे पहले इसकी शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से होने जा रही है. डिजी यात्रा ऐप की मदद से आपको बोर्डिंग पास की जगह फेस आईडी दिखानी होगी. इसके लिए आपको ऐप में अपनी पर्सनल डीटेल्स फिल करनी होगी. इन डीटेल्स की मदद से एयरपोर्ट के सभी चेकप्वाइंट्स पर आपकी जांच पूरी हो जाएगी. मतलब आपकी फेस आईडी ही आपका बोर्डिंग पास का काम करेगा. यहां जानिए कैसे काम करेगा Digi Yatra App.

Updated on: December 03, 2022, 10.07 AM IST,