Commodity Superfast: Saudi Arabia की चेतावनी के बीच Crude Oil में तेजी बढ़ी; 4 जून को OPEC + की बैठक

आज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बढ़ी है. क्रूड में करीब 2% की तेजी आ गई है. दरहसल, सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने शॉर्ट सेलर्स को चेतावनी दी है और कहा है कि शॉर्ट सेलिंग से बचें नहीं तो उन्हें एक बार फिर से खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इस बयान के बाद उत्पादन में और कटौती की संभावना बढ़ी जिसके चलते कच्चे तेल तेल में तेजी बढ़ी है. 4 जून को OPEC + की बैठक है.

Updated on: May 25, 2023, 09.13 AM IST,