Commodity Superfast: कमोडिटी मार्केट में कोहराम, सोना, चांदी, क्रूड, नेचुरल गैस में भारी गिरावट

MCX पर सोना 292 रुपये की गिरावट के साथ 49,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. विदेशी बाजार में सोना $1665 के नीचे पहुंच गया. चांदी 1,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 55,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसके इलावा MCX पर क्रूड 32 रुपये की गिरावट के साथ 6,800 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रेंट क्रूड $90.88 प्रति बैरल और WTI $84.93 प्रति बैरल पर पहुंच गई. वहीं नेचुरल गैस में भी 4% की गिरावट देखी गई.

Updated on: September 16, 2022, 05.54 PM IST,