Commodity Superfast: Navratri के दूसरे दिन आज सभी Commodities में आई तेजी; जानें कहां मिलेगा मुनाफा?

नवरात्रि के दूसरे दिन आज सभी कमोडिटीज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. MCX पर चांदी 468 रुपये की मजबूती के साथ 55,820 के भाव पर कारोबार कर रही हैं. वहीं आज जिंक में भी हल्की तेजी देखने को मिली. इसके इलावा क्रूड में हल्की रिकवरी लौटी. MCX पर क्रूड 6,403 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड $85.10 प्रति बैरल और WTI क्रूड $77.45 पर पहुंच गया. नेचुरल गैस में 3% की तेजी आई है. इसके अलावा NCDEX पर जीरा 24,915 रुपये की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.

Updated on: September 27, 2022, 05.34 PM IST,