Commodity Special Show: Commodity में FPI की एंट्री होगी, कैसे रहेगा विदेशी निवेशकों का रिस्पॉन्स?

कमोडिटी में FPI की होगी एंट्री. सेबी के कदम से कमोडिटी का दायरा बढ़ेगा. रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी. चुनिंदा नॉन एग्री बेंचमार्क इंडेक्स में भी छूट होगी. वर्किंग ग्रुप बनेगा जो और रिस्क मैनेजमेंट सुझाएगा. कब से लागू होगा इस पर अलग से सर्कुलर आएगा. कमोडिटी में प्राइस डिस्कवरी अच्छी होगी. देखिए Commodity Special Show : ​FPI - इन Commodity के अच्छे दिन ! मृत्युंजय कुमार झा के साथ.

Updated on: July 01, 2022, 06.46 PM IST,