Commodity Report Card: Commodity में आगे क्या होनेवाला है? दूसरी छमाही में तेजी या मंदी?

क्रूड साल की ऊंचाई से 25% फिसला. कॉमैक्स सोना 27 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा. डॉलर इंडेक्स इस साल 12% उछला. साल की ऊंचाई से कॉमैक्स पर सोना 9% गिरा. इस साल कॉपर में 18% की गिरावट आई. पाम तेल साल की ऊंचाई से 50% टूटा. साल अंत तक कहां जाएगा सोना? क्या फिर 70,000 रुपये की होगी चांदी ? क्या क्रूड में गिरावट बढ़ेगी? एग्री में कहां है कमाई के मौके? एक्सपर्ट्स से जानिए इन तमाम सवालों के जवाब, देखिए हमारा खास शो - Commodity Report Card मृत्युंजय कुमार झा के साथ.

Updated on: July 21, 2022, 07.24 PM IST,