Commodities Live: सितंबर में बढ़ी खुदरा महंगाई, 7% से बढ़कर 7.41% पर आई | Commodity Latest Update

3 दिन में 2% टूटा सोना और चांदी 6% टूटी. फसलों पर भारी बारिश से लाखों हेक्टेयर तबाह हो गए. सितंबर CPI 7% से बढ़कर 7.41% हो गई है, जो इस साल अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा है. आज शाम के कारोबार में क्या सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट और बढ़ सकती है? क्या क्रूड में खरीदारी का है मौका? Commodities Live पर जानिए एक्सपर्ट्स की राय.

Updated on: October 12, 2022, 10.07 PM IST,