Commodities Live: कल PM नरेंद्र मोदी लांच करेंगे भारत का पहला International Bullion Exchange

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भारत का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) गुजरात इन्टरनेशनल फाइनान्स टेक-सिटि (गिफ्ट सिटी) में लांच करेंगे. यह एक्सचेंज देश में सोने के कारोबार को और ज्यादा व्यवस्थित बनाएगा, जिसमें सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यह सोने की जबाबदेह सोर्सिंग और क्वालिटी की भरोषे के साथ कुशल प्राइज डिस्कवरी की भी सुविधा प्रदान करेगा. IIBX पर क्या होंगे ट्रेडिंग के नियम? जानने के लिए देखिए Commodities Live.

Updated on: July 28, 2022, 08.41 PM IST,