Commodities Live: March तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.1% रही | India GDP

आज कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड $72 के नीचे फिसला. वहीं, MCX पर सोना ₹60,000 के ऊपर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा बेस मेटल्स में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है. पाम तेल 9 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया. इसके अलावा सरकार ने आज GDP ग्रोथ का डेटा जारी कर दिया है. मार्च तिमाही में भारत की GDP दर अनुमान से अधिक तेजी से बढ़ते हुए 6.1% रही है.

Updated on: June 01, 2023, 02.33 AM IST,