Commodities Live: सोने पर चौंकाने वाली रिपोर्ट! कॉमैक्स पर सोना 3 महीने में 6% गिरा

15 महीने में गोल्ड के लिए सबसे खराब तिमाही रही है. 2021 की शुरुआत के बाद से गोल्ड की कीमतें सबसे खराब तिमाही के लिए निर्धारित हैं. कॉमैक्स पर सोना 3 महीने में 6% गिरा. मजबूत डॉलर से सोने की कीमतों में आई गिरावट. MCX गोल्ड 3 महीने में 1% टूटा. कॉमैक्स पर फिलहाल भाव $1815 के करीब है. MCX पर सोना वायदा 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया वहीं MCX पर चांदी 59,700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. क्या गोल्ड और गिरेगा? Commodities Live पर जानिए एक्सपर्ट्स की राय.

Updated on: June 30, 2022, 08.10 PM IST,