Commodities Live: सप्लाई घटने की आशंका से यूरोप में नेचुरल गैस का भाव 18% उछला

यूरोप में नेचुरल गैस के दाम 18% से ज्यादा बढ़ गए. सप्लाई घटने की आशंका से यूरोप में नेचुरल गैस में तेजी आई है. Nord stream से जर्मनी के लिए सप्लाई रोकी जाएगी. मेंटेनन्स के चलते रूस में सप्लाई 31 अगस्त से 2 सितंबर बंद रहेगी. रूस की सबसे बड़ी गैस कंपनी Gazprom के पास फिलहाल 20% सप्लाई जारी है.

Updated on: August 22, 2022, 08.45 PM IST,