China: ताइवान-ब्रिटेन ट्रेड वार्ता से नाराज हुआ चीन, राष्‍ट्रपति ने कहा- युद्ध के लिए तैयार रहे सेना

ताइवान (Taiwan) और ब्रिटेन के बीच चल रही ट्रेड वार्ता के बीच नाराज चीन (China) ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) ने देश की 'तेजी से अस्थिर और अनिश्चित' सुरक्षा का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा है कि चीन, युद्ध की तैयारी पर ध्‍यान केंद्रित करेगा.

Updated on: November 10, 2022, 06.22 PM IST,