RBI MPC Announcements: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर किए ये बड़े ऐलान, देखें वीडियो

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि लोन पर पेनाल्टी चार्ज में ट्रांसपेरेंसी के लिए नया नियम आ सकता है. क्लाइमेंट फाइनेंस रिस्क पर दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. TRADES के लिए सेकेंडरी मार्केट विकसित करेंगे. भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए भी UPI की सुविधा को शुरू किया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया QR Code के आधार पर काम करने वाले कॉइन वेंडिंग मशीन या QCVM (Coin Vending Machine) लॉन्च करेगा.

Updated on: February 08, 2023, 07.09 PM IST,