15 महीने में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल- BPCL, Indian Oil और HPCL में कमाई का मौका; 30% रिटर्न के लिए जानें टारगेट्स

भारत जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. इस समय ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में जो कुछ चल रहा है, उसके कारण कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर के नीचे आ गया है. एवेंडस कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि BPCL, Indian Oil और HPCL जैसी कंपनियों को इससे बड़ा फायदा होगा. कंपनी ने सिक्वेंस के आधार पर पहले भारत पेट्रोलियम फिर इंडियन ऑयल और अंत में हिंदुस्तान पेट्रोलियम को निवेश के लिहाज से चुना है.

Updated on: March 16, 2023, 04.41 PM IST,