Aapki Khabar Aapka Fayda: Low Quality Supplements क्यों हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक? देखिए ये खास रिपोर्ट

क्या आपको पता है कि मार्केट में 15% बिकनेवाले प्रोटीन पाउडर घटिया क्वॉलिटी के होते है? FSSAI ने 1.45 लाख प्रोटीन पाउडर के नमूनों की जांच की, जिनमें से 4,890 नमूने सेहत के लिए असुरक्षित पाए गए जबकि 16,582 नमूने घटिया क्वॉलिटी के पाए गए. वहीं 11,482 की लबेलिंग में भ्रामक जानकारी दी गई थी. सेहत से खिलवाड़ करनेवाले इन प्रोडक्ट्स पर तत्काल एक्शन लेते हुए FSSAI ने इन में से 4,946 मामलों में आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाने के साथ 28,906 मामलों में दिवानी मुकदमा दर्ज करवाए है. FSSAI ने 19,437 मामलों में सजा के साथ ₹53 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. Low Quality Supplements क्यों हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: January 09, 2023, 08.11 PM IST,