Aapki Khabar Aapka Fayda: सोशल मीडिया से युवाओं में बढ़ रहा है अवसाद; देखिए ये खास रिपोर्ट

सोशल मीडिया से युवाओं में बढ़ रहा है अवसाद. फेसबुक से डिप्रेशन का खतरा 7% बढ़ा. फेसबुक से चिड़चिड़ापन का खतरा 20% सोशल मीडिया ने बढ़ा दी है मोटापा, अनिद्रा और आलस्य की समस्या. 'फियर ऑफ मिसिंग आउट' को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं. स्टडी के मुताबिक सोशल मीडिया से सुसाइड रेट बढ़े. इंस्टाग्राम से लड़कियों में आ रही है हीन भावना. टॉम हॉलैंड ने इंस्टाग्राम, ट्विटर से ब्रेक लेने का ऐलान किया. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: September 23, 2022, 11.18 PM IST,