Aapki Khabar Aapka Fayda: महंगे होम लोन के बाद महंगा हुआ घर ! क्या सस्ते घरों की 'ट्रैन' छूट गई?
होम लोन तो महंगा हो ही चुका है और घरों की कीमतें भी बढ़ने लगी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 8 बड़े शहरों में 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के बीच रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतों में 5 फीसदी का उछाल आया है. रियल एस्टेट कंपनियों की बॉडी CREDAI, रियल एस्टेट कंसलटेंट Colliers India और Liases Foras ने हाउसिंग प्राइस ट्रैकर रिपोर्ट 2022 जारी किया है जिसके मुताबिक 8 बड़े शहरों की कीमतें बढ़ी है उसका ब्यौरा दिया गया है. दिल्ली NCR में घरों के 10% बढ़े दाम. अहमदाबाद में घरों के 9% तक बढ़े दाम. फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.देखिए Aapki Khabar Aapka Faydaकी ये खास रिपोर्ट.