Aapki Khabar Aapka Fayda: डिफॉल्ट ऐप्स के जरिए आपकी निजी जानकारियों में सेंध लगने का होता है खतरा

व्हाट्सऐप, फेसबुक जैसे ऐप प्री-इंस्टाल्ड होते है, ऐसे में डिफॉल्ट ऐप्स को इस्तेमाल करने से पहले उनकी सेटिंग बदल देनी चाहिए ताकि आपकी निजी जानकारी में सेंध न लग सके. फोन के डिफॉल्ट सेटिंग को तत्काल बदलें क्योंकि शायद आपके फोन में प्री-इंस्टाल्ड ऐप के जरिए आपकी निजी जानकारियों में सेंध लगने का खतरा होता है. आईफोन में भी प्राइवेसी सेटिंग को बनाए रखें. इसके इलावा फोन के डिफॉल्ट ब्राउजर के इस्तेमाल से बचें. शॉपिंग, डिलिवरी, फूडिंग, राइड से जुड़े ऐप्प्स को ही लोकेशन एक्सेस दें. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.

Updated on: September 19, 2022, 09.00 PM IST,