Covid 19 Vaccine news : देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona vaccine news) चलाया जा रहा है. State Bank of India, ICICI Bank और दूसरी कंपनियों के बाद अब TaxBuddy.com और FinBingo.com ने भी अपने स्‍टाफ के Vaccination का खर्च उठाने का ऐलान किया है. मुंबई के Fintech Startup ने अपने स्‍टाफ और उनके घरवालों के लिए टीके का खर्च उठाने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले SBI ने ऐलान किया कि वह अपने करीब 2.5 लाख कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी. खास बात ये है कि इसका फायदा कर्मचारियों के फैमिली मेंबर्स को भी मिलेगा.

बता दें कि Indian Banks' Association (IBA) अपने सभी सदस्य बैंकों को भी एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि सभी बैंक अपने कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन का खर्च उठाएं. इसके तहत देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India ने कहा है कि वह अपने 2.5 लाख कर्मचारियों के कोविड वैक्सीनेशन का सारा खर्च उठाएगा. वहीं कर्मचारियों के फैमिली मेंबर्स को भी इसका फायदा होगा.

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भी कहा कि वह अपने 1 लाख कर्मचारियों और उनके परिजनों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण की लागत का वहन करेगा. बैंक ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को कोविड-19 टीका मुफ्त उपलब्ध कराएगा.

बयान के अनुसार इस पहल का मकसद कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवार के सदस्यों के जीवन को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित करना है. साथ ही महामारी के दौरान कर्मचारियों ने लाखों को ग्राहकों को जो सेवा उपलब्ध कराई, यह उसके प्रति आभार है. आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘बैंक अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिये टीके दो खुराक की लागत वहन करेगा.’’

उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया ने कहा कि वह भारत में अपने सभी कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण का खर्च उठाएगी. कर्मचारियों का टीकाकरण कराने वाली कंपनियों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है. अब Havells भी उनमें से एक बन गई है. हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया से टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत में अपने सभी कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण की लागत को कवर करेगी.’’

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें