Vaccination for children: देश में अब 5 साल के बच्चे को भी कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन लगाई जा सकेगी. DCGI ने इसकी मंजूरी दे दी है. 5-12 साल के बच्चों के लिए Corbevax, और 6-12 आयुवर्ग के लिए Covaxin के इस्तेमाल की परमिशन मिल गई है. वहीं 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को Zycov D वैक्सीन लग सकेगी. भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने इनके इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोविड-19 वैश्विक महामारी पर गठित विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) की सिफारिशों के बाद भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इसके इस्तेमाल की  परमिशन दी है.

Corbevax की 28 दिन पर 2 डोज 

कोर्बेवैक्स की दो डोज लगाई जाएंगी, जो 28 दिन के अंतर पर लगेंगी. यह वैक्सीन भी भारत में बनाई गई है. Corbevax एक प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. इसको बनाने में कोरोना वायरस के S प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है. जैसे ही वैक्सीन लगाई जाती है वैसे ही इम्यून रिस्पॉन्स हरकत में आता है और शरीर कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने लगता है. कोर्बेवैक्स को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की ही तरह सबसे कम साइड इफेक्ट वाली वैक्सीन माना गया है. प्राइवेट अस्पतालों में इस की कीमत 145 रुपए हो सकती है. हालांकि इसके अलावा अस्पताल वैक्सीन लगाने का चार्ज भी वसूल सकते हैं.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

6-12 साल के बच्चों के लिए Covaxin 

6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लग सकेगी. इस वैक्सीन की भी दो डोज लगती हैं और इसकी डोज 28 से 40 दिन के अंतराल पर लगाई जाती है. भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का ट्रायल 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए किया गया था. भारत बायोटेक ने 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल सितंबर 2021 में ही पूरा कर लिया था. हालांकि फिलहाल कोवैक्सीन को 6 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाए जाने की मंजूरी ही मिली है.

ये कंपनी इंट्रा नेजल वैक्सीन (Intra nasal vaccine) भी बना रही है. जिसके जल्द ही मार्केट में आने की उम्मीद है. हालांकि फिलहाल नाक से ड्रॉप्स की तरह दी जाने वाली वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं.  

Zycov-D वैक्सीन 

कोरोना की बाकी वैक्सीन सिरिंज के जरिए लगती है, जबकि वैक्सीन Zycov-D को लगाने के लिए Pharma Jet Injector की मदद ली जाएगी. इसमें लगवाने वाले को काफी कम दर्द होगा. जायकोव डी वैसे तीन डोज की वैक्सीन है. इसकी पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन और तीसरी डोज 56 दिन पर लगाई जाती है. लेकिन बच्चों को फिलहाल इसकी दो डोज ही दी जाएगी. यह वैक्सीन 12+ के बच्चों को लगेगी.

आपको बता दें कि 3 जनवरी 2022 को 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की गई थी. 16 मार्च को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की गई. 26 अप्रैल 2022 को 5 साल से 12 साल तक के बच्चों के लिए भी वैक्सीन को मंजूरी मिली.