Uttarakhand Political Crisis LIVE: उत्‍तराखंड में Trivendra Singh Rawat के इस्‍तीफे के बाद BJP ने नया CM चुन लिया है. तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद का जिम्‍मा दिया जा रहा है. वह आज शाम चार बजे नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. वे गढ़वाल के पौड़ी सीट से BJP सांसद हैं. विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए रावत साल 2012 से 2017 तक भाजपा के विधायक रह चुके हैं और साल 2000 में शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेता चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा-कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. कल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर चलता रहा. बुधवार को BJP के विधायक दल की बैठक के बाद सीएम पद के तौर पर तीरथ सिंह रावत के नाम का चयन किया गया और इस तरह से सीएम पद को चल रही कयासबाजी पर लगाम लग गया.

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रावत ने कहा था कि नए मुख्यमंत्री का नाम बुधवार की सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक में जाहिर किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में कुछ राजनीतिक परिवर्तन का फैसला किया था. इसके बाद नया मुख्यमंत्री चुना गया. सन 2000 में राज्य के गठन के बाद से कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है.

सूत्रों की मानें तो पार्टी विधायकों ने उत्तराखंड पहुंच पर्यवेक्षकों से दो दिन पहले यह आशंका जताई थी कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहे तो अगला चुनाव पार्टी हार सकती है. पार्टी पर्यवेक्षक के रूप में दुष्यंत कुमार गौतम और रमन सिंह ने देहरादून में पार्टी विधायकों मुलाकात करके अलगे साल होने वाले चुनाव में पार्टी की जमीन टटोली थी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें