कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया (Corona Vaccination) पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. नोएडा सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल (Felix Hospital) में अब 24 घंटे खुलने वाले ‘ड्राइव थ्रू’ (Drive-Thru) वैक्सीनेशन सेंटर (UP Vaccination Centre) की शुरुआत की गई है. इस वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन नोएडा के डीएम ने किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद डीएम सुहास एलवाई (Suhas Lalinakere Yathiraj) ने कहा कि, 'यह भारत का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन और ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर (Drive-Thru Vaccination Centre) है. गैर कोविड फेलिक्स अस्पताल (Non-Covid Hospital) में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर की गई है, जो वर्किंग हैं और उन्हें दिन में वैक्सीन लगावाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.' 

गौतमबुद्धनगर के डीएम ने दी जानकारी

साथ ही उन्होंने कहा कि, '24 घंटे वैक्सीनेशन होने से केंद्र पर भीड़ में कमी आएगी और जो लोग भीड़ के कारण टीका नहीं लगवा रहे हैं वो भी अब टीका लगवा सकेंगे.' डीएम ने आगे कहा कि, 'हमारा लक्ष्य जुलाई के अंत तक प्रत्येक परिवार को टीके की कम से कम पहली खुराक देना है. इसको लेकर हमले तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं.  हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 16 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा. 5 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. निर्धारित लक्ष्य को तेजी से पूरा किया जाएगा.'

फेलिक्स अस्पताल में हुआ कार्यक्रम शुरू

वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत कर दी गई है. अब नोएडा में 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. डीएम में बताया कि जिले में निजी अस्पतालों के साथ मिलकर 24×7 वैक्सीनेशन सुविधा की शुरुआत की गई है. अब नोएडावासी 24 घंटे अपनी गाड़ियों में बैठ ड्राइव थ्रू के जरिए वैक्सीन लगवा सकते हैं. वहीं शुक्रवार तक 5.71 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें