रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के सुधार के लिए डेटा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए तथा डेटा का इस्तेमाल 'पर्याप्त सुरक्षा' के साथ करना चाहिए. इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि डेटा नए युग का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबानी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम इस संसाधन का प्रयोग भारत और भारतीयों के फायदे के लिए करें. आरआईएल के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि साल 2020 तक देश के सभी फोन हाई-स्पीड 4जी नेटवर्क से जुड़े होंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि तब तक देश 5जी के लिए तैयार हो चुका होगा. अंबानी ने कहा, "2020 तक भारत में हरेक फोन 4जी नेटवर्क पर चलेगा."

घर बैठे चलाएं ड्राइवरलेस कार

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने एरिक्सन के साथ मिलकर 5जी नेटवर्क के ट्रायल का प्रदर्शन किया, जिसमें मुंबई स्थित रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में एक कार को चलाकर दिखाया गया. आश्चर्य की बात ये है कि कार को कोई ड्राइवर नहीं, बल्कि वहां से करीब 1300 किलोमीटर दूर इंडियन मोबाइल कांग्रेस से 5जी टेक्नालॉजी द्वारा चलाया जा रहा था.

इस मौके पर मुकेश अंबानी ने 5जी टेकनालॉजी के बारे में कहा, '2020 तक, मेरा मानना है कि भारत पूरी तरह से 4जी देश होगा. हम दूसरों से आगे चलते हुए 5G को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे... यह परिवर्तन तेजी से बढ़ेगा क्योंकि हम 5जी दुनिया के लिए तैयार हैं. आज आईएमसी में, आप हमारे पैवेलियन में 5G और इसके विभिन्न तरह से उपयोग का अनुभव कर सकते हैं.'

आईएमसी के उद्घाटन सत्र में भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन आइडिया के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला भी शामिल हुए. इस सम्मेलन का उद्घाटन संचार मत्री मनोज सिन्हा, आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने किया, जो उद्घाटन सत्र में मौजूद रहे. 

(IANS से)