UPSC CSE Main Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम (UPSC) की तरफ से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर 2023 से किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अगर आपने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है तो upsc की साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. इसके साथ ही आप आधिकारिक साइट पर जाकर परीक्षा को लेकर गाइडलाइन चेक कर सकते हैं. इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट चेक करें एडमिट कार्ड और गाइडलाइन-upsc.gov.in UPSC CSE Main Exam 2023: जानें कब होगी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सीएसई परीक्षा 15 से 24 सितंबर 2023 के बीच लिया जाएगा. UPSC CSE Main Exam 2023: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट 9 से 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. UPSC CSE Main Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1105 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इस मेन्स परीक्षा को पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. UPSC CSE Main Exam 2023: इस दिन हुए थे प्री परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग ने इसके लिए प्री परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया था. जिसका रिजल्ट 12 जून को जारी किया गया था. UPSC CSE Main Exam 2023: जानें क्या है परीक्षा को लेकर गाइडलाइन संघ लोक सेवा आयोग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आपको एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं जाना है. UPSC CSE Main Exam 2023: परीक्षा सेंटर पर न लेकर जाएं ये चीजें

  • मोबाइल फोन
  • अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • पेन ड्राइव
  • स्मार्ट वाच
  • कैमरा
  • ब्लूटूथ डिवाइस

UPSC CSE Main Exam 2023: परीक्षा देने की नहीं मिलेगी अनुमति अगर आप इनमें से कोई भी गैजेट के साथ पकड़े जाते हैं तो आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी. UPSC CSE Main Exam 2023: अपने साथ लेकर जाएं पहचान पत्र आपको अपने साथ परीक्षा सेंटर पर सिर्फ एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के लिए अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड लेकर जाना है. UPSC CSE Main Exam 2023: इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in जाएं.
  • होमपेज पर Civil Services Main Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने लॉगिन क्रेडेन्शियल डालने होंगे.
  • इसके बाद आपको अपने स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा.
  • एडमिट कार्ड में सभी डीटेल्स चेक कर प्रिंट कर लें.