UPSC EPFO exam Admit card and guidelines latest updates : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी और लेखा अधिकारी के लिए एग्जाम का आयोजन करने जा रहा है. यह परीक्षा पांच सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा पहले 04 अक्तूबर, 2020 को निर्धारित की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह तय समय पर आयोजित नहीं हो पाई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UPSC EPFO Admit Card 2021) पहले ही जारी किए जा चुके हैं. एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 9 अगस्त 2021 को जारी किए गए थे, 5 सितंबर परीक्षा वाले दिन तक वेबसाइट पर छात्रों के एडमिट कार्ड अपलोड रहेंगे. ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक इसे डाउनलोड नहीं किया है, वह जल्द से जल्द इसे डाउनलोड करने का काम पूरा कर लें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

परीक्षा में भाग लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 421 पदों पर भर्तियां होनी है.  परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले का दिया गया है. परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क पहना जरूरी होगा. इसके अलावा छात्रों को 'सोशल डिस्टेंसिंग' के साथ-साथ 'व्यक्तिगत स्वच्छता' का भी ध्यान रखना होगा. मोबाइल फोन लेकर एग्जाम हाल में आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. 

एडमिट कार्ड निकालने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Examination Notifications सेक्शन में जाकर यहां एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करने पर ENFORCEMENT OFFICER/ACCOUNTS OFFICER, E.P.F.O., 2020 खुल जाएगा. जहां मांगी गई डिटेल्स को भरना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड सामने विंडो पर खुल जाएगी, जिसे छात्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.