UPSC CSE 2020 Results Announced: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को Civil Services Examinations (CSE) Main Examination 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इस परीक्षा में शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने टॉप किया है. जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) ने दूसरा और अंकिता (Ankita Jain) जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया. 

कुल 761 उम्मीदवार पास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त-सितंबर 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा और पर्सनेलिटी टेस्ट के आधार पर कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है. इसमें 545 पुरूष और 216 महिला उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

शुभम कुमार ने कहा सपना हुआ पूरा

सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर शुभम कुमार ने शुक्रवार को कहा कि IAS अधिकारी बनने और वंचितों की सेवा करने का उनका सपना पूरा हो गया. उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि गांवों का विकास, रोजगार सृजन और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन पर वह ध्यान देंगे. 

24 वर्षीय कुमार ने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. वह 2018 में पहले प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सके, जबकि 2019 में दूसरे प्रयास में उनका चयन भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) के लिए हुआ था.

कुमार ने IIT Bombay से B.Tech (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन किया है और UPSC परीक्षा के लिए उन्होंने मानव शास्त्र को वैकल्पिक विषय चुना था. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले कुमार वर्तमान में पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा वित्तीय प्रबंधन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

महिला विकास के लिए काम करना चाहेंगी जागृति

दूसरा स्थान हासिल करने वाली जागृति अवस्थी मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं और उन्होंने कहा कि वह IAS बनना और ग्रामीण विकास के लिए काम करना चाहेंगी. इसके अलावा वह महिला एवं बाल विकास के लिए भी काम करना चाहती हैं.

उन्होंने स्कूली शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर से हासिल की और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. अवस्थी महिला उम्मीदवारों के बीच टॉपर हैं और उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था.

टीना डाबी की बहन ने भी निकाली परीक्षा

2015 में सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा में 15वां स्थान हासिल किया है. टीना डाबी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में अपने कैडर राज्य राजस्थान में पदस्थ हैं.

हर साल होती है परीक्षा

UPSC द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा (civil services examination) तीन चरणों - प्री, मेन्स और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन किया जाता है.

कैसे करें रिजल्ट चेक

UPSC ने शुक्रवार को सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडींडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.