UPSC CISF Interview Schedule 2020: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सीआईएसएफ इंटरव्यू का शेड्यूल (UPSC CISF Interview Schedule) की घोषणा कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू से जुड़ी सभी जानकारी को आसानी से हासिल कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इंटरव्यू डेट पर संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली 110069 पर जाना होगा. अगर किसी कारण वह यहां पहुंचने में सक्षम नहीं रहते हैं तो उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) सीआईएसएफ मुख्य परीक्षा में पास हुए हैं, वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएससी सीआईएसएफ के इंटरव्यू डेट चेक कर सकते हैं. देश में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या के कारण पहले साक्षात्कार की तारीख टाल दी गई थी. लेकिन अब इसका आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

इंटरव्यू के लिए 85 उम्मीदवारों का चयन

इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 85 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. 25, 26, 27 और 28 अक्टूबर 2021 को दो शिफ्टों में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होना है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दूसरी शिफ्ट प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. इंटरव्यू राउंड में पहुंचे उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि इन तारीखों पर दिए गए समय से पहले वहां पहुंच जाए. उम्मीदवार अपने साथ जरूरी दस्तावेजों को लाना बिल्कुल भी ना भूलें. 

इंटरव्यू के लिए जाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सेंट्रल इंड्रस्टियल सिक्योरिटी फोर्स एसी (एक्सई) एलडीसी परीक्षा, 2020 के लिए (Central Industrial Security Force, CISF AC Exe LDC Examination, 2020) के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया है. कई बार जल्दबाजी में हम छोटी-मोटी गलतियां कर जाते हैं जिसकी कीमत हमें जिंदगी भर चुकानी पड़ती है. ऐसे में उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों को अच्छी तरह दो बार चेक कर लें. दस्तावेजों के साथ उम्मीदवार अपना ई-समन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट भी साथ ले जाएं.