UPSC calendar 2023 released: संघ लोक सेवा आयोग (Union Pubic Service Commission) ने साल 2023 के लिए अपना एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. अगले साल होने वाली परीक्षाओं की सूची सामने आने के बाद छात्रों को बड़ी राहत मिली है. यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राएं अब एग्जाम शेड्यूल के आधार पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी द्वारा आयोजित सबसे अधिक मांग वाली परीक्षा - सिविल सेवा परीक्षा 2023 मई में आयोजित की जाएगी. शेड्यूल के मुताबिक यूपीएससी सीएसई 2023 का नोटिफिकेशन 1 फरवरी को जारी किया जाएगा और आवेदन 21 फरवरी तक उम्मीदवार कर सकेंगे. वहीं अगले साल यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी. 

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर में हो सकते हैं कुछ बदलाव

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर के नोटिस में दिए गए तारीखों में कुछ बदलाव संभव है. वह आने वाले दिनों में परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है. 2023 यूपीएससी परीक्षाओं के लिए ज्यादातर नोटिफिकेशन साल 2022 में ही जारी कर दी जाएंगी. सितंबर में, UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के साथ-साथ संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा का भी आयोजन होना तय माना जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

इस साल नवंबर में सीबीआई और सीआईएसएफ भर्ती अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि एनडीए और सीडीएस भर्ती नोटिस दिसंबर में जारी किए जाएंगे. साल 2022 के लिए सहायक कमांडेंट परीक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए अधिसूचना के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी खुली है. पद के लिए परीक्षा 7 अगस्त को देश भर में आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन 10 मई शाम 6 बजे तक भरे जा सकते हैं.

इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा कैलेंडर

आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 को डाउनलोड किया जा सकता है. upsc.gov.in पर विजिट करने के बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध परीक्षा टैब पर क्लिक करना होगा. अब कैलेंडर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नया पेज खुलेगा. जिसमें दिए गए वार्षिक कैलेंडर 2023 के लिंक पर जाना होगा, जिसके बाद परीक्षा का कैलेंडर आसानी से ओपन हो जाएगा.